सोनी टीवी का रियलिटी शो इंडियन आइडल जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. कुछ समय पहले ही इंडियन आइडल 13 शो के प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो सामने आने के बाद से ही यह शो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
लोगों ने अभी से इस शो के मेकर्स को टीवी पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है, शो का प्रोमो देखने के बाद भी लोग ये दावा कर रहे हैं कि इस बार भी इसमें सभी चीजे स्क्रिप्टेड होगा.जिसमें फेक चीजे देखने को मिलने वाली है.
एक यूजर ने बात करते हुए लिखा कि क्या यह वाकई सिंगिग रियलिटी शो है, मैंने सुना है इस शो में किसी विनर की बहन को इस शो को हिस्सा बनाया जा रहा है. ताकी वो यहां सिंगिग की ट्रेनिंग ले सके.
View this post on Instagram
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इतना नीचे मत गिरो, तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि सोनी टीवी का स्क्रिपटेड रियलिटी शो दूबारा वापस आ रहा है. यहीं नहीं एक यूजर ने तो नेहा कक्कड़ तक को फेक बताया है.
टीवी के दुनिया में लगातार इंडियन आइडल के बारे में बात हो रही है, यह पहली बार नहीं है जब मनोरंजन जगत में इस शो को ट्रोल किया गया है. कई बार इंडियन आइडल के मेकर्स इस शो में अपनी बेइज्जती करवा चुके हैं.
पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल की फेक स्टोरी दिखाने से भी यह शो बहुत ज्यादा ट्रोल हो चुका है. तथा इस शो के मेकर्स भी बहुत बुरी तरह से ट्रोल हो चुके हैं. इस बार तो इंडियन आइडल 13 के आने के पहले से ही लोगों ने इस शो की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी है.