रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की लाइफ पूरी तरह बदल गई है. वह अब अपने लिए आवाज उठा रही है. अनुपमा बा और वनराज का मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही है. तो दूसरी तरफ अनुज अनुपमा के तरफ और भी खिंचता चला जा रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि वनराज, अनुपमा पर आगबबूला होता है लेकिन अनुपमा उसे नजरअंदाज करती है और कान में इयरप्लग लगा लेती है. यह देखकर वनराज शॉक्ड हो जाता है. इतना ही नहीं अनुपमा ताना मारते हुए कहेती है कि वह हर दिन अपने वॉइस नोट भेजा करे और ये कहकर अनुपमा वहां से जाने के लिए आग बढ़ेगी तभी वनराज आगे बढ़कर उसका हाथ पकड़ेगा और वह उसका हाथ झटक देगी. ऐसे में वनराज गिरता नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को दूसरे शख्स से प्यार करने की इजाजत देगा विराट, सामने आया प्रोमो
View this post on Instagram
तो वहीं समर आगे बढ़कर वनराज को संभाल लेगा. बा-काव्या ये देखकर हैरान रह जाएंगी. तो दूसरी तरफ अनुपमा वनराज को अहमदाबाद के बाहरी इलाकों में अनुज के साथ जाने के बारे में बताएगी और वो वहां जाने के लिए मना करेगा.
ये भी पढ़ें- अनुज के लिए शाह हाउस छोड़ेगी अनुपमा, देखें वीडियो
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल