टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. शो की कहानी काफी दिलचस्प है. इस शो की एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. सीरियल में लीड एक्टर की भूमिका में फेमस अभिनेता सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) वनराज शाह की भूमिका निभा रहे हैं. वह अपनी दमदार एक्टिंग के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं.

शो में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते  एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज-काव्या ने शादी की तो उधर अनुपमा की सर्जरी भी सक्सेस हुई. और इस सर्जरी में डॉ अद्वैत यानी अपूर्वा अग्निहोत्री की बड़ी भूमिका रही.

ये भी पढ़ें- आदित्य के बर्थडे पर दो गुड न्यूज सुनाएगी मालिनी, आएगा ये इमोशनल ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

हालांकि अब डॉ अद्वैत इस शो का हिस्सा नहीं है. शो में उनका किरदार कुछ समय के लिए था. तो ऐसे में सुधांशु पांडे यानी वनराज ने ने अपने दोस्त और को-स्टार अपूर्वा अग्निहोत्री को याद करते हुए हुए कहा कि उनके शो से बाहर होने से बहुत दुखी हूं.

खबरों के अनुसार सुधांशु पांडे ने कहा कि जब मुझे पता चला कि अपूर्वा हमारे साथ शो में शामिल हो रहे है तो मैं बेहद खुश था क्योंकि मेरे दिल में उनके लिए एक खास जगह है.

ये भी पढ़ें- GHKKM: सई को मनाने के लिए विराट बनेगा लवर बॉय अब क्या करेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सुधांशु पांडे ने आगे कहा कि वह एक अच्छा इंसान हैं. वो शांत और रिलैक्स को-स्टार हैं. वह इतने शांत हैं कि आप उनके आस-पास बहुत अच्छा महसूस करते हैं. उनकी वाइब और उनकी एनर्जी इतनी पॉजिटिव है कि उनके साथ काम करना बहुत अच्छा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

बताया जा रहा है कि सुधांशु पांडे ने बताया कि  हम पहले से दोस्त थे लेकिन हम एक आउटडोर शूट पर थे इसलिए हमें एक साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

सुधाशु पांडे ने ये भी कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होना हमेशा अच्छा होता है आपकी चीजों को समझे और आप दोनों के बीच खूब सारी बातचीत हो. इसलिए हमने हमेशा अपने समय को एक साथ संजोया है.

ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर हुआ वायरल, देखें Video

सुधांशु पांडे ने अपूर्वा के किरदार को लेतर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह ट्रैक अभी समाप्त हुआ है और अगर यह लंबे समय तक जारी रहता तो मुझे अच्छा लगता. मैं उनके जाने से दुखी हूं लेकिन हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं इसलिए अच्छी बात यह है कि हम एक-दूसरे से कभी भी मिल सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...