मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह लगातार मां बनने के बाद से सुर्खियों में छाई हुई हैं, भारती सिंह समय- समय पर बेटे की फोटो शेयर करती रहती हैं. बीते कुछ समय में भारती सिंह ने कई सारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कुछ समय पहले ही भारती सिंह ने अपने बेटे का लुक हैरी पॉटर के लुक में शेयर किया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन इसी बीच भारती सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं, भारती सिंह ने कुछ घंटों पहले ही अपने बेटे का फोटो शेयर कि हैं, जिसमें फोटो के साथ हुक्का की तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह दुबई के लुक में नजर आ रहे हैं, साथ में वह हुक्का भी रखे हैं.
View this post on Instagram
इस तस्वीर को देखते ही भारती सिंह को ट्रोलर्स अपने निशाने पर रख लिए हैं. लगातार कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. शेयर किए हुए तस्वीर में भारती सिंह का बेटा बहुत क्यूट लग रहा है. हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह अपने बेटे को लेकर लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर आ रहे हैं.
एक ट्रोलर ने कहा कि भारती सिंह को इस बात का पता नहीं है कि हुक्का रखना कितना खतरनाक हो सकता है, भारती सिंह को अपने बच्चे से इन सभी चीजों से दूर ऱखना चाहिए, वहीं एक यूजर ने लिखा कि भारती सिंह तुमने तो अभी से अपने बेटे को बिगाड़ना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं लोगों ने भारती सिंह के बेटे को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. बता दें कि भारती सिंह अपने बेटे को गोला कहकर बुलाती हैं. गोले की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती है. गोला अपने नाम से मशहूर है.