सिनेमा में निरंतर बदलाव आ रहा है. अब कंटेंट प्रधान सिनेमा बनाने वालों का दल लगातार संदेश प्रद फिल्में बनाने में लगा हुआ हैं, इन्हीं में से एक हैं- निर्माता संजय सुंताकर और निर्देशक अनीस बारूदवाले. जो कि एक हास्यप्रद फिल्म ‘‘ 3 शयाने’’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें ‘पिंजर’ व ‘तुम बिन’ फेम अभिनेता प्रियांशु चटर्जी के अलावा असरानी, जरीना वहाब, हिमानी शिवपुरी व कबीर बेदी जैसे दिग्गज कलाकार हैं, तो वहीं अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर, कुणाल सिंह राजपूत व हिना पंचाल जैसे नवोदित कलाकार भी हैं.

फिल्म के नायक देव शर्मा और नायिका अनुप्रिया कटोच हैं. यह दोनों कलाकार हिमाचल प्रदेश से हैं. हाल ही में फिल्म ‘‘ 3 शयाने ’’ का ट्रेलर व गाने लांच किए गए. इस अवसर पर फिल्म के सभी कलाकारों के अलावा जूनियर महमूद सहित कई हस्तियां मेहमान के तौर पर उपस्थित थीं. इस अवसर पर फिल्म के संबंध में निर्माता संजय सुन्ताकर ने कहा- ‘‘आज की युवा पीढ़ी जल्दी सफलता पाने के लिए शॉर्टकट रास्ते अपनाती है. हमारी फिल्म ‘ 3 शयाने’ की कहानी ऐसे ही तीन युवाओं की है, जो रातों रात कामयाबी हासिल करने के लिए गलत रास्तों पर चले जाते हैं. बाद में कहानी में क्या मोड़ आता है, उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी, जो अगले माह मई के अंतिम सप्ताह में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन हमने इस फिल्म के माध्यम से युवा पीढ़ी को मनोरंजक तरीके से जबरदस्त संदेश दिया है.’’

फिल्म के लेखक निर्देशक अनीस बारुदवाले ने इस अवसर पर कहा- ‘‘फिल्म ‘3 शयाने’ महज हास्य फिल्म नही है, बल्कि इसमें बहुत बड़ा सामाजिक संदेश भी है. हमने अपनी इस फिल्म के द्वारा युवाओं को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि जिंदगी में रातों रात दौलतमंद बनने के लिए शॉर्टकट रास्ते नहीं अपनाने चाहिए.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...