एक लड़की. दिल्ली में पैदा हुई. हिमाचल के लॉरेंस बोर्डिंग स्कूल में पढ़ी. फिर दिल्ली वापस आई. डीयू के दौलत राम कॉलेज से संस्कृत में मास्टर्स किया. लेकिन उनकी मन तो हमेशा से लगता था सिर्फ फिल्मों में और हीरो-हीरोइनों को देख कर एक्टिंग करने में. पहुंच गई उस दुनिया में. फिल्मों और टीवी सीरियलों में खूब काम किया. सीरियल लिखे और डायरेक्ट भी किए. लेकिन उसको याद रखा जाता है, उसके सबसे साहसी कदम के लिए. जी हां, हम बात कर रहे हैं नीना गुप्ता की. वे उस समय काफी चर्चा में आईँ थीं जब विवियन रिचर्ड्स से उनके अफेयर की बात सामने आई थी और इसके बाद बिना शादी किए एक बच्ची को जन्म देने के लिए भी.

आपको अभिनेत्री डिम्पी गांगुली तो याद ही होंगी. आज साल 2017 चल रहा है और इस समय़ में भी लोग डिम्पी गांगुली से सवाल पूछते हैं कि क्या तुमने शादी से पहले सेक्स किया था? तो सोचिए साल 1988 में, जब कोई लड़की अपने घर पर कहती कि मैं एक बच्चे को पैदा करना चाहती हूं, लेकिन उसके पापा से शादी करने का मेरा कोई ईरादा नहीं है. बच्चे को मैं अकेले ही पालूंगी. सोचिए क्या बवाल हुआ होगा घर में. लेकिन नीना वाकई बहुत हिम्मती थीं. अपने मम्मी-पापा को मनाया और समझाया. फाइनली उनके पापा मम्मी मान गए. दोनों ने नीना को हर तरह से सपोर्ट किया.

कैसी रही होगी नीना की अब तक की जर्नी. क्या एक्सपीरियंस होंगे उनके? और फिलहाल वो कहां हैं? क्या वाकई है विवियन रिचर्ड्स, प्रीतीश नंदी और मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...