फिल्म द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) में काम कर चुकी एक्ट्रेस आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) का निधन हो गया है. और एक्ट्रेस का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कोलकाता, उनके घर में मिला है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक्ट्रेस का शव खून से लथपथ था. पुलिस दरवाजा तोड़कर अभिनेत्री के घर के अंदर घुसी थी, जहां उनका शव बेड पर पड़ा मिला. उनकी नाक से खून बह रहा था और आसपास में उल्टियां कर रखी थीं.
खबर ये आ रही है कि एक्ट्रेस के घर पर मेड काम करने के लिए गई थी, मेड ने ही पुलिस को सूचना दी थी और कहा था कि वह फोन नहीं उठा रही हैं. फिलहाल पुलिस आर्या बनर्जी की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा, अर्शी खान हमेशा शिल्पा शिंदे को कौपी करती है!
एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आर्या बनर्जी अपने घर में अकेले पालतू कुत्ते के साथ ही रहती थीं. उनकी बहन सिंगापुर में रहती हैं.
खबर ये आ रही है कि हर दिन की तरह मेड काम करने के लिए आर्या के घर पहुंची और उसने कई बार काल किया और कोई जवाब नहीं मिला तो वह पुलिस को सूचित की.
ये भी पढ़ें- अब पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी ‘सास-बहू और बेटियां’ की एंकर-एक्टर एकता जैन
आर्या बनर्जी का वास्तविक नाम देवदत्ता बनर्जी था और वह फेमस सितार वादक निखिल बनर्जी की सबसे छोटी बेटी थीं. आर्या बनर्जी की फिल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने 'लव सेक्स और धोखा' फिल्म से शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने द डर्टी पिक्चर फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ काम किया.