रेटिंगः दो स्टार

निर्माताः विशाल राणा, तापसी पन्नू, जीस्टूडियो, प्रांजल खढांडिया, टोनी डिसूजा,प्रदीप शर्मा व मानव दुर्गा

निर्देशकः अजय बहल

कलाकारः तापसी पन्नू,गुलशन देवैया,अभिलाश थपलियाल, कृतिका देसाई,नित्या माथुर,राजा सेवक,सुमित निजवान,एस एम जहीर व अन्य.

ओटीटी प्लेटफार्मः जी 5

अवधि: दो घंटे 12 मिनट

इन दिनों हर कलाकार अभिनय के अलावा निर्माण या निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहा है.कुछ दिन पहले अभिनेत्री हुमा कुरेशी व अभिनेता साकिब सलीम की बतौर निर्माता फिल्म ‘‘डबल एक्स एल’’ आयी थी. अब बतौर निर्माता तापसी पन्नू अपनी पहली सस्पेंस,हाॅरर थ्रिलर फिल्म ‘‘ब्लर’’ लेकर आयी हैं,जो कि नौ दिसंबर पर ‘जी 5’ पर स्ट्रीम हो रही है.

इस फिल्म में तापसी पन्नू ने ही मुख्य किरदार निभाया है.यह कोई मौलिक फिल्म नही है.बल्कि 2010 में प्रदर्शित सफलतम स्पैनिश डार्क फिल्म ‘‘जुलियाज आईज’’ का भारतीय करण है.शायद तापसी पन्नू को स्पैनिश फिल्मों से कुछ ज्यादा ही मोह हो गया है.उनकी पिछली फिल्म ‘दो बारा ’ भी स्पैनिा फिल्म ‘मिराज’ की ही रीमेक थी.

कहानीः
फिल्म ‘ब्लर’ की कहानी के केंद्र में दो बहने गौतमी(तापसी पन्नू ) व गायत्री( तापसी पन्नू ) हैं.आदिवासी लोगों के साथ छह माह बिताने के बाद गायत्री अपने पति नील (गुलषन देवैया) के पास दिल्ली लौटी है.गायत्री की आॅंखो की रोशनी धीरे धीरे कम होती जा रही है.रात में गायत्री सपना देखती है कि गौतमी की हत्या हो गयी है.वह उठकर अपनी दृष्टिहीन बहन गौतमी को फोन लगाती है,जो कि एक पहाड़ी शहर नैनीताल में अकेले रह रही है.पर गौतमी फोन नहीं उठाती.तब नील के मना करने के बावजूद गायत्री रात में ही गौतमी से मिलने के लिए निकलती है.तो स्वाभाविक तौर पर नील ही कार चलाता है.दोनों जब गौतमी के घर पहुॅचते हैं,तो गौतमी फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिलती है.उसकी मौत हो चुकी होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...