पौर्न स्टार से बौलीवुड का सफर तय करने वाली अदाकारा सनी लियोनी इन दिनों अपनी बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं. सनी अपनी बायोपिक में खुद ही एक्टिंग करती नजर आएंगी. सनी की बायोपिक ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी औफ सनी लियोनी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अब उन्होंने इस फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. लेकिन खबर है कि यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवाद में फंस गई है.
एसजीपीसी प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने सनी की बायोपिक के नाम पर आपत्ति जताई है. फिल्म का नाम करनजीत कौर रखने पर दिलजीत सिंह ने कहा कि ऐसा करना सिक्खों की भावनाओं से खिलवाड़ है. उन्होंने कहा, ‘सनी लियोनी ने अपना धर्म बदल लिया है और अब उन्हें कौर शब्द का इस्तेमाल करने का कोई हक नहीं है.’
फिलहाल फिल्म के मेकर्स या सनी लियोनी की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि सनी की बायोपिक एक वेब सिरीज है जो 16 जुलाई से ZEE 5 ऐप पर शुरू की जाएगी. इस सिरीज को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है. ऐसा पहली बार होगा जब कोई एक्ट्रेस अपनी बायोपिक में खुद ही एक्टिंग करे.