मॉडल से एक्ट्रेस बनीं सुमन रंगनाथन का जन्म साल 1974 को बेंगलुरु में हुआ था. साल 1996 में आई फिल्म 'फरेब' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन अब 43 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने डायरेक्टर शंकर नाग की कन्नड़ फिल्म 'सीबीआई शंकर' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
वैसे, सुमन का नाम एक्टिंग से कहीं ज्यादा उनके अफेयर को लेकर चर्चा में रहा. नब्बे के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' के हीरो राहुल रॉय से लेकर फरहान अख्तर तक, बॉलीवुड की ऐसी कई हस्तियां हैं, जिनसे सुमन का अफेयर चर्चा में रहा.
राहुल रॉय के साथ रिलेशन में रहीं सुमन
- 1996 में जब सुमन बॉलीवुड फिल्मों में करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं तो उस वक्त राहुल रॉय ने उनकी मदद की.
- यहां तक कि सुमन को जब पहली फिल्म 'फरेब' में स्विम सूट पहनना था तो वो पहले झिझक रही थीं लेकिन राहुल ने ही उन्हें कन्विंस किया और इसके बाद वो इस सीन के लिए तैयार हो गई थीं.
- उस दौर में राहुल रॉय और सुमन का रिलेशन काफी सुर्खियों में रहा था. यहां तक कि दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन बाद में किसी बात को लेकर दोनों का ब्रेकअप हो गया.
इन मशहूर हस्तियों के साथ भी रहा सुमन रंगनाथन का अफेयर...
फरहान अख्तर
मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में सुमन रंगनाथन का लिंकअप फरहान अख्तर के साथ भी रहा. कहा तो ये भी जाता है कि सुमन ही फरहान का पहला प्यार थीं. साल 1997 में फरहान महज 23 साल के थे और सुमन को लेकर काफी सीरियस भी थे. हालांकि उम्र में सुमन उनसे बड़ी थीं लेकिन बावजूद इसके फरहान को कोई प्रॉब्लम नहीं थी.