आएदिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी के फेसबुक अकाउंट के हैक होने की खबरें आती ही रहती हैं. इसी बीच अब एक और खबर आई है कि बौलीवुड और टीवी के जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. शेखर सुमन के फेसबुक वाल पर हाल ही में अचानक से कई न्यूड तस्वीरें पोस्ट हुईं. यही नहीं, उनके कुछ दोस्तों को भी अश्लील और आपत्तिजनक चीजें भेजी गईं. उनके वाल पर ये सब देखकर हर कोई हैरान रह गया. किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार ये हो क्या रहा है. फिर शेखर के ही दोस्तों ने फौरन उन्हें फोन लगाकर इस बात की जानकारी दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोस्तों से जब शेखर सुमन को जानकारी मिली कि उनके फेसबुक अकाउंट से अश्लील पोस्ट्स शेयर किए जा रहे हैं, तो उन्होंने फौरन अपना अकाउंट चेक किया और जो चीजे उन्हें वहां दिखाई दी, उसे देखकर वह दंग रह गए. उन्हें समझ आ गया कि उनका अकाउंट हैक हो चुका है. अभिनेता ने बताया कि यह उनके लिए बेहद ही आश्चर्यजनक बात है और वे इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल में करेंगे.

शेखर सुमन ने अपने दिए एक बयान में कहा, ‘फेसबुक अकाउंट हैक होने से मैं बहुत परेशान हूं. मैं फेसबुक पर बहुत एक्टिव नहीं हूं. मगर मुझे कुछ दोस्तों ने फोन कर बताया कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है और वहां पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. मैं साइबर सेल से इसकी शिकायत करूंगा.’

इस घटना के बाद शेखर सुमन अब तमाम सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी सोचा था कि सोशल मीडिया को अलविदा कह दूं, मगर मेरे दोस्तों और फैंस ने कहा कि लोगों से जुड़े रहने के लिए यह बढ़िया जरिया है, इसलिए मैं ऐसा ना करूं. मगर इस घटना के बाद मैं ऐसा करने जा रहा हूं क्योंकि यह मेरी इज्जत का मामला है.’

टीवी शो ‘देख भाई देख’, ‘एक राजा एक रानी’, ‘हेरा फेरी’,’मूवर्स एंड शेकर्स’ से मशहूर हुए शेखर सुमन ने कहा, ‘सेलिब्रिटीज पर लोग भरोसा करते हैं. इसलिए लोग इस बात पर यकीन नहीं करेंगे कि मैंने अश्लील तस्वीर पोस्ट की है. मगर आम आदमी कैसे साबित करेगा कि वह दोषी नहीं हैं…डिजिटल दौर में हैकिंग बहुत खतरनाक है.’

VIDEO : ब्यूटीफुल गोल्डन कैवियार नेल आर्ट डिजाइंस
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...