बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की ट्राफी रूबिना दिलाइक को मिला. कल रात सलमान खान (Salman Khan) ने शो के विनर के तौर पर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के नाम का ऐलान कर दिया है.
तो वहीं दूसरे नंबर पर राहुल वैद्य का नाम है. ऐसे में राहुल वैद्य काफी दुखी हुए. तो उधर सोशल मीडिया पर भी राहुल वैद्य के फैंस भी दुख जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘पांडेजी जरा संभलके’ में सतीश रे का नया अवतार, देखें Viral पोस्टर
Congratulations to @RubiDilaik! ✨🎉🎊
Audience ka dil jeet kar aakhirkaar karli hai inhone #BiggBoss14 ki trophy haasil! How happy are you #Rubiholics?@BeingSalmanKhan #BB14 #BB14GrandFinale #BiggBoss14Finale #GrandFinaleBB14 pic.twitter.com/IRO5vXordi— Bigg Boss (@BiggBoss) February 21, 2021
दरअसल फैंस ने शो के मेकर्स पर राहुल के साथ चीटिंग करने का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि शो में लाइव वोटिंग महज एक ढकोसला है. सब कुछ पहले से ही फिक्स होता है.राहुल के फैंस ने ये भी कहा कि शो के मेकर्स पहले से सब कुछ तय रखते हैं और बाद में केवल एक्टिंग करते हैं.
Congratulations to @RubiDilaik! ✨🎉🎊
Audience ka dil jeet kar aakhirkaar karli hai inhone #BiggBoss14 ki trophy haasil! How happy are you #Rubiholics?@BeingSalmanKhan #BB14 #BB14GrandFinale #BiggBoss14Finale #GrandFinaleBB14 pic.twitter.com/IRO5vXordi— Bigg Boss (@BiggBoss) February 21, 2021
बता दें कि फिनाले के दिन सबसे पहले राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर गेम से बाहर हो गई.इसके बाद अली गोनी (Aly Goni) को निक्की से कम वोट मिलने के कारण बाहर कर दिया गया.दो इविक्शन के बाद में निक्की तंबोली को भी वोटिंग पर्सेंटेज के आधार पर बाहर कर दिया गया.