सपना चौधरी ने अपने डांस से हर इंडस्ट्री में झंडे गाड़ दिए हैं. सपना चौधरी ने भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में स्पेशल सान्ग किया था, और इस सान्ग में उनके डांस को काफी पसंद किया गया था. भोजपुरी सिनेमा में लोकप्रियता का ही नतीजा है कि वहां के सुपरस्टार्स के बीच सपना चौधरी काफी पौपुलर हो गई हैं. भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी का दिल भी सपना चौधरी के गाने ने जीत लिया है.
View this post on Instagram
सपना चौधरी के सुपरहिट गाने 'तेरा आंख्या का यो काजल' इतना हिट है कि हर मौके पर इसे सुना जा सकता है. अब सपना चौधरी का सिक्का भोजपुरी सिनेमा में चल रहा है तो वहां उनके गाने भी तो अपनी जगह बनाएंगे. ऐसा ही रानी चटर्जी के साथ भी हुआ. अकसर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाली रानी चटर्जी ने सपना चौधरी के इस सुपरहिट गाने को सुना तो वह खुद को रोक नहीं पाईं. रानी चटर्जी ने अपने ही अंदाज में सपना के इस गाने पर जमकर कमर हिलाई, और अलग ही अंदाज में डांस किया.