वैसे तो संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हैं, पर उनकी गिनती बौलीवुड की सबसे चर्चित स्टार डाटर में होती है.
बता दें कि फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही त्रिशाला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे काफी बदली हुई सी नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर में त्रिशाला ने लाल कलर के टाप के साथ काले रंग का प्लाजो पहना है और उनके हाथ में एक बैग है. जिसमें वह काफी हाट और सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं. यह नया और ग्लैमरस लुक उनपर काफी जंच रहा है.
शेयर किये गये फोटो में हैशटैग के जरिए त्रिशाला ने अपना फिटनेस सीक्रेट फैन्स के साथ सांझा करते हुए बताया है कि हफ्ते के सातों दिन वह जिम में वर्कआउट करती हैं. वर्कआउट और कार्डियो, नींबू पानी की मदद से उन्हें ऐसी बौडी मिल पाई है.
आखिरी बार फिल्म 'भूमि' में नजर आए संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी कभी फिल्मों में आए. वह चाहते थे कि त्रिशाला अच्छे स्कूल-कालेज में पढ़े और अपना करियर किसी दूसरी फील्ड में बनाएं. उनका कहना है कि फिल्मों में आने के लिए इंडस्ट्री की भाषा आनी चाहिए, ये ग्लैमर की दुनिया है, लेकिन यहां पर काम करना आसान नहीं है.