कास्टिंग काउच को लेकर सलमान खान का बयान आया है. टाइगर जिंदा है स्टार सलमान खान ने कहा कि काम का वादा करके किसी का फायदा उठाना गलत है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी ऐसे शख्स के बारे में पता चलता है तो वे उसे क्लीनर्स के पास ले जाएंगे.

एक्टर ने यह बातें एक समिट में कहीं. हिंदी फिल्म इंडिस्ट्री में मौजूद कास्टिंग काउच के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा- किसी ने भी अभी आकर इसे कंफर्म नहीं किया है. मैं वहां काफी समय से हूं, मेरे पिता मुझसे ज्यादा समय से वहां हैं.

आज तक मैंने किसी को आकर सीधे यह कहते हुए नहीं सुना है. अब अगर आप खूबसूरत महिला या पुरुष हैं तो कोई आपसे फ्लर्ट कर सकता है.

52 साल के सुपरस्टार ने कहा- अगर कोई इस सिद्धांत के साथ रहता है कि आपको काम के बदले उसके साथ सोना है तो यह सबसे घटिया चीज है. मैंने इस तरह की कोई बात नहीं सुनी है. अगर कोई महिला या पुरुष मेरे पास आकर मुझे इस तरह की किसी घटना के बारे में बताता है तो मैं उस शख्स को क्लीनर्स के पास ले जाउंगा.

पिछले कुछ समय से बौलीवुड और हौलीवुड से सेक्सुअल अब्यूज के बारे में खबरें सामने आ रही हैं. इसकी शुरुआत हौलीवुड मुगल हार्वे विंस्टीन के एक्सपोज होने से हुई थी. जिसपर आरोप था कि उसने अपने पद का फायदा उठाकर महिलाओं का शोषण किया है.

सलमान की बात करें तो उन्होंने 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें कामयाबी मिली 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से. जिसमें उनके साथ भाग्यश्री ने लीड रोल निभाया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

सरस सलिल

डिजिटल प्लान

USD4USD2
1 महीना (डिजिटल)
  • अनगिनत लव स्टोरीज
  • पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
  • सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
  • सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
  • समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
सब्सक्राइब करें

डिजिटल प्लान

USD48USD10
12 महीने (डिजिटल)
  • अनगिनत लव स्टोरीज
  • पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
  • सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
  • सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
  • समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...