सलमान खान इन दिनों बिग बौस 18 में नजर आ रहे है. दूसरी तरफ सलमान खान मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंकदर में नजर आएंगे. जिसकी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस फिल्म की शूटिंग काफी लंबे समय से चल रही है. लेकिन हाल में खबरे आ रही है कि फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है और ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सलमान खान को इन धमकियां मिल रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हे जान से मार दिया जाएगा.

सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुबंई में गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद लोरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को भी मारने की धमकी दी. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए. फिल्म सिकंदर की शूटिंग को रोक दिया गया है.

धमकी मिलने के बाद सलमान खान की फिल्म और शो की शूटिंग को लेकर कई सवाल उठने लगे है. उस वक्त कहा गया था कि सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और यह भी बताया गया था कि शूटिंग शेड्यूल पर थोड़ा बहुत असर जरूर पड़ेगा, लेकिन शूटिंग पूरी तरह से नहीं रुकेगी.

लेकिन अब सलमान खान के एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सलमान को सुरक्षा नहीं दी जा सकेगी. इसके चलते आने वाले कुछ दिनों तक सलमान खान किसी भी फिल्म या शो की शूटिंग नहीं करेंगे.

इसी साल खत्म होने वाली थी शूटिंग

सिकंदर की शूटिंग इस साल के अंत तक खत्म होनी थी, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल इसकी रिलीज को लेकर उठ रहा है. दरअसल सिकंदर को साल 2025 की ईद पर रिलीज होना था. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग नवंबर या दिसंबर तक पूरी हो जाएगी, लेकिन अब इसकी कोई गारंटी नहीं है.

खबरों की मानें तो सिकंदर एक बड़ी एक्शन फिल्म बताई जा रही है. जिसमें कई कोरियोग्राफ किए गए सीन शामिल है. फिल्म के डायरेक्टर मुरुगदास को इन सीन्स के लिए सलमान का काफी समय चाहिए था, लेकिन बिश्नोई का खौफ देख उन्होंने शूटिंग रोक दी है.

सबसे ज्यादा सलमान की सेफ्टी जरूरी

सलमान के करीबी ने कहा कि आने वाले वक्त के लिए भी कुछ क्लियर नहीं है, क्योंकि अभी सबसे ज्यादा जरूरी सलमान और उनकी फैमिली की सेफ्टी है. इस स्थिति से समझौता नहीं किया जा सकता है. सलमान को मिली धमकी के बाद से उन्हें वाई-प्लस सिक्योरिटी दी जा रही है. सलमान की फिल्म की बात करें तो, इसमें कई सारे बड़े स्टार्स का नाम शामिल है, जिसमें सत्यराज, प्रतीक बब्बर, रश्मिका मंदाना हैं.

क्या है काला हिरण केस

बौलीवुड के दबंग सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. शिकार मामले में जेल जाना पड़ा था. ये विवाद ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय सलमान खान अपने कोस्टार्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए निकले थे और दो काले हिरणों को गोली मार दी थी. इस मामले में सलमान खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी. इस पर बिश्नोई समाज गुस्सा गए थे. जिसके खिलाफ लोरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दे दी है. उनकी शर्त है कि सलमान उनके मंदिर में सर झुका कर माफी मांगे. तभी वे उसे माफ करेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...