यह दोनों ग्रुप देश भर की उन युवा लड़कियों के लिए प्लेटफौर्म के रूप में कार्य करेंगे जो एक कलाकार बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहती है और टीवी, थियेटर, फिल्म और अन्य विधाओं में अपना नाम रोशन करना चाहती हैं. फाइनल ग्रुप की 12 से 20 वर्ष की आयुवर्ग की लड़कियों की आई हजारों एंट्रीज में 50 लड़कियों का चयन करने के लिए देश भर में कई चरणों में औडिशन आयोजित किया जा रहा है.
इसी सिलसिले में टीवी सेलिब्रेटी और अभिनेता रणविजय सिंह , टीवी सेलिब्रेटी हिना खान ,वाईकेबीके 48 एंटरटेनमेंट के सीईओ रोहित बख्शी समेत वाईकेबीके चेयरमैन योशिया कातोह वगैरह दिल्ली आये.

एमटीवी पर आने वाले शो हीरोहोंडा रोडीज के सीजन 1 के विजेता और उस के बाद लगातार इस शो के होस्ट रणविजय सिंह युवाओ में खास तौर पर लोकप्रिय हैं. वीजे ,होस्ट और एक्टर रणविजय सिंह जब मुंबई आए थे तो किसी को नहीं जानते थे. उन्होंने अकेले ही इस सफर की शुरुआत की. वे एक सेल्फ मेड इंसान हैं जिन का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा .पेश है इसी इवेंट के दौरान रणविजय सिंह से की गई बातचीत के मुख्य अंश:

ये भी पढ़ें- अमरीश पुरी के नाम किया गूगल ने अपना डूडल

1. आप लोगों ने कम एज की लड़कियों को ही यह चुनौती देने का फैसला क्यों लिया?

क्यों कि कम उम्र की लड़कियों को आसानी से मोल्ड किया जा सकता है.वे जिस उम्र में है इस वक्त यदि उन्हें प्रॉपर न्यूट्रिशन, एजुकेशन और गाइडेन्स दिया जाए तो उन का बेस्ट निकला जा सकता है.

2. यदि आप रोडीज़ में नहीं आते तो क्या कर रहे होते?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...