बौलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आज मुंबई के बांद्रा में दिखाई दी. सुशांत के मौत के बाद रिया चक्रवर्ती काफी सुर्खियों में छाई थीं.
सुशांत के मौत से जुड़े रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के सवाल किए गए. और ड्रग्स के मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा. तो ऐसे में रिया जहां भी जाती हैं, वहां उन्हें स्पौट किया जाता है. और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ.
सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी कल यानि 21 जनवरी को है और इसके लिए रिया बांद्रा में फूल खरीदने गई थी. खबरों के अनुसार वहां कुछ फोटोग्राफर्स ने तस्वीरें क्लिक करके लिए उनका पीछा किया तो एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ते हुए पिक्टर क्लिक करने से मना किया.
बताया जा रहा है कि वहां पर किसी ने रिया से सवाल किया कि आपके लिए ये बहुत भयावह होगा कि हर समय लोग आपका पीछा करते रहते हैं. इस पर रिया ने हां में जवाब भी दिया.
बता दें कि 14 जून 2020 में बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. उस वक्त रिया के साथ उनके डेटिंग की खबरें थी. सुसाइड के बाद रिया पर सुशांत के परिवार ने एफआईआर दर्ज कराया था. इसके बाद सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
वर्कफ्रंट की बात करे तो रिया जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती के साथ बिग बी यानि अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे.