हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो उनके फैंस के चेहरों पर मुस्कान ले आएगा. वैसे तो सपना के हर डांस वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं और बेहद दिलचस्पी के साथ देखते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया उसमें वे WWE रिंग में डांस करती दिख रही हैं. ये वीडियो उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है. इसमें सपना के साथ राखी सावंत भी डांस करती नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि बिग बौस में आने से पहले सपना चौधरी हमेशा ही सलवार-सूट में दिखाई देती थीं. इसी में उनका हर डांस वायरल होता था. पर जबसे वे बिग बौस के घर से बाहर आईं हैं उनका जबरदस्त मेकओवर देखने को मिला है. वे अब वेस्टर्न ड्रेसेज में खूब दिखती हैं.
बता दें कि सपना चौधरी की काफी बड़ी फैन फौलोइंग है. वे बिग बौस 10 में भी दिखी थीं. वे वीरे दी वेडिंग में ‘हट जा ताऊ’ गाने पर थिरकतीं नजर आई थीं. हाल ही में उन्होंने भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन की फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ के लिए एक स्पेशल आइटम नंबर भी किया था.