‘पवित्र रिश्ता’ और ‘यह है मोहब्बतें’ में अपने काम से वाहवाही बटोर चुकी करिश्मा शर्मा वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ में रागिनी का किरदार निभा रही हैं.
जब से उनके इस किरदार को लेकर घोषणा हुई है, उसके बाद से ही उन्होंने बेहद ही बोल्ड तेवर अपना लिया है.
उन्होंने हाल ही में अपने ग्लैमरस और हाट अवतार के साथ एक फोटोशूट कराया है. करिश्मा एक के बाद एक अपने इस फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर डाल रही हैं और अपनी हाट अदाओं से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लगातार धूम मचा रही हैं.
रागिनी एमएमएस सीरीज में सनी लियोन का भी काफी हाट अवतार देखने को मिला था, जिसकी वजह से उन्होंने काफी सूर्खियां बटोरी. सनी लियोन के बाद अब करिश्मा के हाथ यह सीरीज लगी है तो वे भी अपने बोल्डनेस को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
इस बोल्ड फोटो शूट में करिश्मा पूरी तरह से बैकलेस नजर आ रही हैं और उन्होंने झीनी ड्रेस भी पहन रखी हैं. इसका एक वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
उनकी वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ में एक कालेज की कहानी को दर्शाया जाएगा, जिसमें एक बाद एक खून हो रहे हैं. इस फिल्म में सारी घटनाएं एक एमएमएस सीडी के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है. दिलचस्प बात तो यह है कि इस हारर के ट्रेलर में हारर से ज्यादा सेक्स सीन थे. आपको बता दें कि 23 वर्षीया करिश्मा इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा-2’ में भी नजर आ चुकी हैं.