अपनी बोल्ड और हौट अदाओं के लिए जाने वाली पूनम पांडे एक बार फिर अपने फैंस के दिल धड़काने के लिए तैयार हैं.पूनम पांडे को अच्छे से पता है कि उनके फैंस को उनका कौन सा अंदाज पसंद आएगा. पूनम में हाल ही में बेहद हौट फोटोशूट करवाया है जिसमें वो देसी अवतार में नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट में पूनम लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं. लाल रंग के लहंगे के साथ पूनम ने नीले रंग का दुप्पटा लिए नजर आ रही हैं.
पूनम ने कहा था कि वो भी फिल्म के सेट पर गलत तरीके से छूने का शिकार हुईं थी इसलिए वो फिल्म के ट्रेलर लौन्च पर नहीं गई थी. वो उस एक्टर के साथ दोबारा कभी काम नहीं करना चाहती. अवतार के सात हाथों में बीड़ी लिए पूनम पांडे बेहद हौट पोज देती नजर आ रही हैं. फेस्टिव सीजन से पहले पूनम का ये देसी अवतार उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
हाल ही में पूनम की फिल्म 'जर्नी औफ कर्मा' रिलीज हुई थी . फिल्म में पूनम पांडे एक्टर शक्ति कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आईं थी. हालांकि, फिल्म बौक्स औफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन फिल्म में पूनम के हौट और बोल्ड अवतार की खूब चर्चा हुई थी.
इतना ही नहीं फिल्म प्रमोशन्स के दौरान पूनम ने मीटू मुहिम पर बात करते हुए इशारों-इशारों में पूनम शक्ति कपूर पर गलत तरीके से छूने का इल्जाम लगाया था. हालांकि साफतौर पर पूनम ने किसी का नाम नहीं लिया था.