राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली डेंटिस्ट मोनिका रावण ने साल 2015 में अपना करियर बदलने का फैसला किया और बौलीवुड एक्ट्रैस बनने की ठानी. उनकी फिल्म वन डे जस्टिस डिलिवर रिलीज हो चुकी है. हाल ही में हमने उनसे एक खास बातचीत की है जिसमें डा. मोनिका ने दावा किया है कि वह बतौर एक्ट्रैस अपने करियर को काफी एन्जौय कर रही हैं. पेश है उनसे हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के अंश..
अपनी अब तक की यात्रा को किस तरह से देखती हैं?
- मैं श्रीगंगानगर, राजस्थान की रहने वाली हूं. यहां पर अभी भी लोग दकियानूसी है. वहां पर पढ़ाई के अलावा कुछ और करने के बारे में सोचते ही नही हैं. वहां एक ही सोच है कि लड़का इंजीनियर बनेगा, लड़की डौक्टर बनेगी. राजस्थान में माता पिता अपने बच्चे की कुछ ज्यादा ही केयर करते हैं. इसीलिए वह अपने बच्चों से वही काम करवाना पसंद करते हैं जो उन्हे ज्यादा सुरक्षित नजर आता है. इसी के चलते मैं ने बीडीएस की डिग्री हासिल कर डेन्टिस्ट बनीं और मैंने श्री गंगानगर में अपना हौस्पिटल खोला. जबकि मैं बचपन से डांस सीखती रही हूं. डाक्टरी करते समय मुझसे लोग कहा करते थे कि मुझे फिल्मों में हीरोईन बनना चाहिए. मैंने हौस्पीटल खोलने के बाद फिर से डांस व गिटार बजाना सीखना शुरू किया. 2014 में मुझसे किसी ने कहा कि मैं एक पंजाबी फिल्म के लिए औडीशन दे दूं, तो अपने पिता को मनाकर उनके साथ औडीशन देने चली गई. अमृत पाल व कई दूसरे कलाकारों के साथ पंजाबी फिल्म ‘‘आजादी द फ्रीडम’’ की. उसके बाद मैं वापस अपने हौस्पीटल नहीं जा पाई. इस पंजाबी फिल्म को काफी पसंद किया गया. उसके बाद मैंने कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो किए. फिर कुछ राजस्थानी फिल्म ‘‘ट्रक ड्राइवर’ की, पर राजस्थानी फिल्म अब तक रिलीज नही हो पाई. इसके बाद मैं मुंबई आ गई और 2017 में मैने हिंदी फिल्म ‘‘विराम’’ की, जिसमें उर्मिला महंता, नरेंद्र -हजया भी थे. टीसीरीज के ‘अर्जियां’ सहित कई म्यूजिक एल्बम किए. उसके बाद टीवी पर ‘बनो धीत’ का कैम्पेन किया. कैंसर अवेयरनेस कैंपेन किए. पंजाबी म्यूजिक अल्बम भी किए. अब मेरी फिल्म ‘वन डे जस्टिस डिलिवर’’ रिलीज हो रही है.