इन दिनों ओटीटी का क्रेज बढ़ गया है. पब्लिक ओटीटी प्लैटफोर्म ज्यादा देखती है. चाहे घर बैठे या ट्रैवल करते हुए. ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज के शौकीन बस अब यही जानना चाहते है कि ओटीटी पर जल्द कौन सी फिल्म और वेब सीरीज आने वाली है. जिसमें मनोरंजन का डब्ल डोज होने वाला है. जैसे कि थांगलान और पंचायत तमिल का रीमेक इसी के साथ कुछ इंग्लिश फिल्में भी देखने का मौका मिलेगा. लेकिन इसके अलावा हिंदी मूवी की बात करें तो एंटरटेनमेंट से भरपूर कई फिल्में आने वाली है. जो कि सिनेमा की सभी सीटें भर देंगी. तो जानिए जल्द आने वाली एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्में.
View this post on Instagram
अक्टूबर महीना फिल्म लवर्स के लिए रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस महीने अलग अलग तरह की कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. अपकमिंग रिलीज़ में एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्में शामिल हैं.
'स्काई फोर्स 2'
"स्काई फोर्स 2" 2 अक्टूबर, 2024 को पर्दे पर आने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार होंगे, उनके साथ कई ओर एक्टर और एक्ट्रेस देखने को मिलेंगी.
फिल्म की कहानी...
अक्षय कुमार की फ़िल्म 'स्काई फोर्स' की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग के बैकग्राउंड पर है. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार एयर फ़ोर्स पायलट का रोल अदा करेंगे. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, वीर पहाड़िया, और सारा अली खान भी हैं. निरेन भट्ट ने इस फ़िल्म की कहानी लिखी है. अमर कौशिक इसके सहनिर्माता हैं.
जिगरा 'फिल्म'
11 अक्टूबर को, आलिया भट्ट और वेदंग रैना फिल्म "जिगरा" में नज़र आएंगे. इस फिल्म से अपनी अनोखी कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन से दर्शकों को एंटरटेन करेंगी.