माधुरी दीक्षित एक बार फिर अपने शानदार डांस को लेकर सुर्खियों में हैं. वे अपनी एक्टिंग के साथ अपने डांस को लेकर भी जानी जाती हैं. फिलहाल माधुरी फिल्मों से दूर हैं लेकिन रियेलिटी शोज में नजर आ रही हैं. इनदिनों वे डांस रियेलिटी शो 'डांस दीवाने' में जज की भूमिका में हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी अपनी आनेवाली फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जायेगी' के प्रमोशन के लिए 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंची थीं. तीनों ने स्टेज पर ऐसा तहलका मचाया कि लोग क्रेजी हो गये.
'डांस दीवाने' के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें माधुरी दीक्षित अपने आइकौनिक गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर सोनाक्षी और डायना के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.
माधुरी का डांस देखकर वहां मौजूद ऑडियंस क्रेजी हो गई और सीटियां बजाने लगे. सोनाक्षी ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें तीनों 'चोली के पीछे क्या है..' पर थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनाक्षी और डायना 'हैप्पी' का किरदार निभाती नजर आयेंगी. सोनाक्षी सिन्हा जहां नवप्रीत कौर (हैप्पी) तो डायना पेंटी फिल्म में हरप्रीत कौर (हैप्पी) के किरदार में हैं. फिल्म में सोनाक्षी और डायना के अलावा अजी फजल, जिम्मी शेरगिल, पीयूष मिश्रा और मोमल शेख जैसे कई कलाकार हैं. यह फिल्म 'हैप्पी भाग जायेगी' की सीक्वल है. इसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है.