बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 12 इन दिनों टीवी पर लगातार धमाल मचाया हुआ है. आपको बता दें कि यह शो 2 जुलाई से टीवी पर दस्तक देने वाला है.
लेकिन इस शो कि शूटिंग बहुत पहले से शुरू हो चुका था. जिसमें टीवी के कई सारे मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया है. शिवांगी जोशी , प्रतीक सहजपाल, फैजल शेख, जन्नत जुबैर, कनिका मान , रुबीना दिलाइक के अलावा और भी कई सेलिब्रिटी इस शो में हिस्सा लिए हुए है.
View this post on Instagram
हाल ही में एक्ट्रेस कनिका मान की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. जिसमें कनिका मान को चोट लगी हुई है. तस्वीर में छिलने कटने के निशान दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, एक स्टंट के दौरान कनिका मान घायल हो गई थी. जिसमें उन्हें गंभीर चोट लगी है.
कनिका मान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह स्टंट के दौरान काफी ज्यादा डरी हुई थीं. वह रोहित सर से कह रही थी कि मेरे हाथ पैर नहीं चल रहे हैं. लेकिन रोहित ने उनके हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि वह एक मजबूत प्लेयर की तरह पर्फॉरम करें. जिस दौरान उन्हें चोट लग गई.
इसके अलावा और भी कई सारे खिलाड़ी इस शो में हिस्सा लिए हुए हैं. जो लगातार अपना बेहतर देने की सोच रहे हैं. इससे पहले भी इस शो के कई सीजन आ चुके हैं और इसमें कई सारे अलग- अलग कलाकारों ने हिस्सा लिया है.