कंगना राणावत अब बिलकुल भी चुप रहने को तैयार नहीं हैं. मगर उन के मुंहफट होने, बड़बोलेपन और सच बोलने का खमियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ रहा है. कंगना राणावत व रितिक रोशन का झगड़ा एक तरफ जहां अभी तक खत्म नहीं हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कंगना ने फिल्म ‘रंगून’ के हीरो शाहिद कपूर के खिलाफ भी जंग छेड़ रखी है. इस बारे में कंगना राणावत ने खुद ही शाहिद कपूर को ले कर कई तरह के बयान दिए थे, जिन का शाहिद कपूर ने बड़े शांत मन से यह कर जवाब दिया कि फिल्म के प्रमोशन के लिए इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है.
मगर कंगना राणावत खुद को बड़ी हीरोइन साबित करने पर तुली हुई हैं. वे बारबार दावा करती हैं कि अब वे सिर्फ नारी प्रधान व उन फिल्मों में काम करती हैं, जिन की कहानियां उन के किरदार के इर्दगिर्द घूमती हों. कंगना का दावा है कि अब उन के लिए खासतौर पर किरदार लिखे जा रहे हैं.
मजेदार बात यह है कि कंगना राणावत को अब अपने बयानों की वजह से ही फिल्मों से हाथ धोना पड़ रहा है.
साल 2016 में मशहूर फिल्म डायरैक्टर संजय लीला भंसाली ने कंगना राणावत से बात की थी और यह तय हुआ था कि उन के डायरैक्शन में बनने वाली एक फिल्म में शाहरुख खान और कंगना राणावत की जोड़ी होगी. इस बात की तसदीक कंगना राणावत और शाहरुख खान ने भी गैरसीधे तौर पर खुद की थी. उस वक्त कंगना व रितिक के झगड़े में भी शाहरुख का उन्हें साथ मिल रहा था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सरस सलिल
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
डिजिटल प्लान
- अनगिनत लव स्टोरीज
- पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
- सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
- सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
- समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर