भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत इन दिनों फिल्म गंगा की बेटी की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म मे गुंजन पंत एक जलपरी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग झुमरी तलैया के झील के पास हो रही है. तेज गर्मी के बाद भी गुंजन शूटिंग में जुटी हुई हैं. शूटिंग देखने के लिए दर्शक भी पहुंच रहे हैं.
नई भूमिका में आ रहा है मजा
गुंजन पंत ने कहा कि इस फिल्म की कहानी बहुत अलग है. भोजपुरी में इस तरह की फिल्में बहुत कम बनती हैं. इसमें लव भी है और इमोशन भी. फिल्म की कहानी दूसरे दुनिया के लोगों की है. जलपरी को प्यार हो जाता है, लेकिन उसका प्यार अधूरा रह जाता है.
फिल्म की शूटिंग पहाड़, तालाब और झील के किनारे की जा रही है. अलग रोल करके बहुत मजा आ रहा है. बहुत सारे सीन पानी के अंदर फिल्माए गए हैं. गुंजन पंत ने कहा कि फिलहाल झारखंड के झुमरी तलैया, रांची, हजारीबाग के पहाड़ी एरिया में फिल्म की शूटिंग हो रही है. यहां पर बहुत ही अच्छी लोकेशन है. इस फिल्म में मेरे हीरो राकेश मिश्रा हैं. फिल्म के निर्देशक कुमार विकल हैं.