ऐश्वर्या राय की हमशक्ल और सलमान खान की हिरोइन बन फिल्म 'लकी' से अपने बौलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली स्नेहा उल्लाल एक बार फिर अपनी एक्टिंग पारी की शुरूआत करने जा रही हैं. करीब 4 साल तक फिल्मों से दूर रहने के बाद स्नेहा उल्लाल एक बार फिर से अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि स्नेहा टौलीवुड की फिल्म 'आयुष्मान भव' से अपने फिल्मी करियर में वापसी कर रही हैं. माना जा रहा है कि इस फिल्म में वह काफी बोल्ड और हौट अंदाज में दिखेंगी.
स्नेहा ने हाल ही में अपने 30वें जन्मदिन का जश्न मनाया है और इसी मौके पर उन्होंने खुद अपने फैंस के लिए अपनी आने वाली फिल्म 'आयुष्मान भव' की पहली झलक शेयर किया है. इस फिल्म के अलावा स्नेहा जल्द ही एक टी-सीरिज के एलबम में भी नजर आएंगी. इस एलबम का टीजर भी उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर शेयर किया. बता दें कि उनका जन्मदिन 18 दिसम्बर को था.
साल 2005 में जब सलमान की फिल्म 'लकी' आई तो स्नेहा उल्लाल उनकी हिरोईन के रूप पर पर्दे पर नजर आईं और उनके खूब चर्चे भी हुए. हालांकि इस फिल्म से अभिनेत्री कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं, लेकिन अपनी शक्ल-ओ-सूरत को लेकर स्नेहा ने खूब सुर्खियां बटोरी. इसके बाद वह साल 2014 में एक तमिल फिल्म में नजर आईं थी. इस तमिल फिल्म के बाद से ही अभिनेत्री लाइम-लाइट से गायब हो गईं. स्नेहा भले ही फिल्मों में नहीं आईं पर अक्सर ही ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने की वजह से उनकी चर्चा होती रही है.