श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्‍म ‘स्‍त्री’ की शूटिंग में लगे हुए हैं. लेकिन इस शूटिंग के दौरान यह दोनों सितारे जबरदस्‍त मस्‍ती करते नजर आए हैं. इस मस्‍तीभरे माहौल का एक वीडियो श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें श्रद्धा, राजकुमार के साथ शाहरुख खान और मनीषा कोयराला की फिल्‍म ‘दिल से’ के टाइटल सौन्‍ग पर नाचते और गाते नजर आ रहे हैं.

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियोज की यह कतार यहीं नहीं थमी है. श्रद्धा एक वीडियो में फिल्‍म ‘बीवी नंबर 1’ के गाने ‘आजा न छूले मेरी चुनरी,  पर भी थिरकती दिख रही हैं.

फिल्‍म ‘स्‍त्री’ की शूटिंग फिलहाल भोपाल में के चंदेरी में चल रही है. शूटिंग से मिले ब्रेक के दौरान फिल्‍म की सारी टीम काफी कूल अंदाज में नजर आई. कैंडल लाइट डिनर के साथ म्‍यूजिक और मस्‍ती के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आप भी देखें श्रद्धा और राजकुमार राव के वायरल होते यह वीडियो.

@rajkummar_rao #STREE

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

बता दें कि ‘स्‍त्री’ एक हौरर कौमेडी फिल्‍म है. फिल्म की शूटिंग भी असली भुतिया इलाके में हो रही हैं. फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं फिल्म की कहानी राज और डीके ने लिखी है. राज डीके बौलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं. ‘स्‍त्री’ में पहली बार पर्दे पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...