आज के बदलते दौर में महिलाओं की छवि को लेकर बौलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी बदलाव हुए हैं. फिल्मी दुनिया का दौर आज वो दौर है जहां अभिनेत्रियां भी अभिनेताओं की तरह फिल्म में समान दर्जा, रोल निभाती और नाम कमाती नजर आती हैं. इतना ही नहीं आज के दौर मे वह एक हीरो की तरह ही अपनी फीस की डिमांड भी करती हैं. वो जमाना गया जब अभिनेत्रियों को सिर्फ लाज-शर्म, हया के साथ और टिपिकल लड़कियों की तरह औनस्क्रीन पेश किया जाता था.

अबका समय पहले से काफी अलग है. आज के समय मे अभिनेत्रियां हर तरह के किरदार निभाती नजर आ जाती हैं. वह अपनी अदाएं कभी हाथ में बदूक तो कभी तलवार लेकर दिखाती हैं. अच्छी बात यह है कि आम जनता ने भी बाहें खोल कर वुमन सेंट्रिक फिल्मों का स्वागत किया है.

साल 2017 की 'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा', 'नाम शबाना', 'सिमरन', 'तुम्हारी सुलू' जैसी वुमन सेंट्रिक फिल्मों की तरह साल 2018 भी कुछ खास फिल्में ला रहा है. आइये आपको दिखाते हैं इस साल की उन फिल्मों की लिस्ट जिसमें अभिनेत्रियों का किरदार ही मुख्य है.

दीपिका पादुकोण

bollywood

साल 2017 में सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक रही 'पद्मावती' जिसका टायटल अब 'पद्मावत' हो गया है, यह फिल्म इस साल 2018 में रिलीज होने वाली है. 'पद्मावत' में दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में दीपिका किरदार की काफी चर्चा हो रही है. संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी है.

अनुष्का शर्मा

bollywood

अनुष्का शर्मा बैलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलो पर राज करने वाली अनुष्का ने अब अपने प्रोडक्शन करियर को उंचाइयों पर पहुंचाने की ठान ली हैं. इस साल अपनी ही प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'परी' में वो मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी के बारे में अब तक कुछ सामने नहीं आया है मगर, यह बात तय है कि यह फिल्म अनुष्का के किरदार के ही इर्दगिर्द है. 'परी' 9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...