सेट पर प्यार, इजहार और फिर शादी... बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. कुछ रिश्ते ताउम्र टिक जाते हैं तो वहीं कुछ तलाक में तब्दील हो जाते हैं. ऐसी ही कुछ खबरें पिछले कुछ महीनें से टीवी स्टार रहीं 'कुमकुम' की लीड एक्ट्रेस जूही परमार और उनके पति सचिन श्रौफ को लेकर आ रही थीं. लेकिन अब खबर पक्की हो चुकी है कि 8 साल पहले शादी के बंधन में बंधा यह कपल अब तलाक लेने की कगार पर आ गया है. जूही और सचिन ने फैमिली कोर्ट में तलाक लेने के लिए पेपर भी फाइल कर दिया है.

entertainment

खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि सचिन को भूलने की बीमारी है जोकि उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है. तो वहीं सचिन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जूही शौर्ट टेम्पर्ड (जल्द ही गुस्सा हो जाना) हैं. बताया जा रहा है कि तलाक के बाद चार साल की बेटी समायरा को जूही अपने पास ही रखेंगी.

entertainment

कब हुई मुलाकात

जूही 'बिग बौस 5' की विजेता भी रही हैं. वहीं सचिन श्रौफ ने भी श्रीकृष्ण की भूमिका से दर्शकों के दिल में बस गए थे. दोनों की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी. इसके पांच महीने बाद दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए.

entertainment

बता दें कि टीवी शो 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' के जरिए घर-घर में पहचान बनने वाली एक्ट्रेस जूही परमार ने साल 2009 में अभिनेता सचिन श्रौफ से शादी की थी. शादी के कुछ सालों के बाद से ही दोनों में रिश्ते बिगड़ने लगे थे. फिर 2013 में बेटी समायरा का जन्म हुआ था बेटी के जन्म के बाद जूही और सचिन के बीच रिश्ते फिर से सुधरे लेकिन पिछले एक साल से बात बिगड़ने की वजह से दोनों अलग रहने लगे थे और अब आपसी सहमति से उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...