टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन दस्तक दे दिया है. जी हां, अब खबर ये आ रही है 'Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai’ लीड एक्टर करण टेकर अपनी गर्लफ्रेंड श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhry) के संग सात फेरे लेने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार करण टेकर कई महीनों से श्रेया चौधरी को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों शादी को लेकर कोई औफिशियली एनाउंसमेंट नहीं किया गया है. लेकिन खबरों के अनुसार दोनों ने दिसम्बर 2021 में शादी करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- Imlie: देव को पगडंडिया में देखकर दंग रह जाएगी अनु तो क्या करेगी इमली
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि करण टेकर और श्रेया चौधरी अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. खबर तो ये भी आ रही है कि करण टेकर ने श्रेया के लिए एक स्पेशल डायमंड रिंग बनवाई है, जिसे वो दिसम्बर में श्रेया के हाथ में पहनाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain की अनिता भाभी ने अपने पति के हेटर्स को लगाई लताड़, कही ये बात
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रेया चौधरी को अमेजन प्राइम वीडियो की 'बंदिश बैंडिट्स' से दर्शकों के बीच पहचान मिली है, जो सीरीज बहुत हिट रही थी, तो वहीं करण टेकर को दर्शकों ने टीवी पर धमाका करने के बाद हॉटस्टार की 'स्पेशल ओप्स' वेब सीरीज में देखा गया था. यह सीरीज भी काफी हिट रही.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल