अस्सी के दशक के सर्वाधिक लोकप्रिय धार्मिक सीरियल ‘‘रामायण’’ में दीपिका चिखालिया ने सीमा का किरदार निभाया. इस सीरियल में चर्चित होने के बाद वह व्यवसायी हेमंत टोपीवाला के संग व्याह रचाकर अभिनय से दूर हो गयी थीं. लेकिन अब वह पुनः अभिनय में वापसी कर रही हैं. एक तरफ उन्होंने धीरज मिश्रा की हिंदी फिल्म ‘गालिब’ की है, तो दूसरी तरफ वह हिंदी फिल्म ‘चाक एंड डस्टर’ फेम निर्देशक जयंत गिलाटकर की गुजराती फिल्म ‘‘नट सम्राट’’ में अभिनय किया है, जो कि मराठी की सर्वाधिक चर्चित फिल्म ‘‘नट सम्राट’’ का गुजराती रूपांतरण है. 30 अगस्त 2018 को प्रदर्शित हो रही गुजराती फिल्म ‘‘नट सम्राट’’ में दीपिका चिखालिया के साथ गुजराती के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धार्थ रंदेरिया की जोड़ी है.

गुजराती फिल्म ‘‘नट सम्राट’’ करने की चर्चा करते हुए दीपिका चिखालिया कहती हैं- ‘‘जब जयंत गिलाटकर ने मेरे पास इस फिल्म को करने का प्रस्ताव भेजा, उस वक्त तक मैं उनसे परिचित नहीं थी. इसलिए मैंने पहले उनकी हिंदी फिल्म ‘चाक एंड डस्टर’’ देखी. इस फिल्म को देखकर मैं बहुत प्रभावित हुई और मुझे यकीन हो गया कि जयंत बेहतरीन फिल्म निर्देशक हैं. उसके बाद मैंने मराठी फिल्म ‘‘नट सम्राट’’ देखी. फिल्म ने मुझ पर काफी प्रभाव डाला. फिर क्या था, मैंने जयंत गिलाटकर के साथ गुजराती में ‘नट सम्राट’ करने के लिए हां कर दिया. अब जब यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, तो मैं बहुत उत्साहित व खुश हूं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...