गौरंग दोषी सदैव गलत हरकतों की वजह से विवादों में रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से वो अपनी निर्माणाधीन फिल्म ‘आंखे 2’ को लेकर विवादों में हैं. फिल्म ‘आंखे 2’ में अमिताभ बच्चन सहित कई दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया हैं. इस फिल्म के शुरू होते ही विवाद पैदा हुआ. और फिल्म की शूटिंग 25 प्रतिशत होने के बाद बंद हो गयी. इस बीच गौरंग दोषी पर कई तरह के आरोप लगें.

बहरहाल, गौरंग दोषी उस वक्त बुरी तरह से फंस गए, जब फिल्म ‘आंखे 2’ के निर्माण के लिए  धन मुहैय्या करने वाली कंपनी ‘स्कोर्ग इंटरनेशनल कंसल्टिंग प्रा.लिमिटेड’ ने अप्रैल 2017 में उनके खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. अदालत ने बीच बचाव करने का प्रयास किया. पर हर बार गौरंग दोषी अदालती आदेश को धता बताते रहे. अंत में अदालत ने गौरंग दोषी को आदेश दिया कि वह अदालत को अपनी संपत्ति का विवरण दें. पर गौरंग दोषी ने अदालत के इस आदेश की अवहेलना की. उसके बाद अदालत ने 20 जून 2017 को गौरंग दोषी को अदालत में एक करोड़ 25 लाख रूपए जमा करने का आदेश दिया. गौरंग दोषी ने यह भी नहीं किया. उसके बाद अदालत ने गौरंग दोषी और उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के सारे बैंक एकाउंट सील करने के आदेश दिए. पर गौरंग दोषी की सेहत पर असर नहीं हुआ. गौरंग दोषी अदालत में भी हाजिर नहीं हुए. तब अदालत ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया. पर पुलिस गौरंग दोषी को गिरफ्तार कर अदालत नहीं ला पायी.

अब जब पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि गौरंग दोषी नही मिले और शायद वह युनाइटेड किंगडम यानी कि इंगलैंड में है तो अदालत ने गौरंग दोषी के नाम ‘लुक आउट’ नोटिस जारी करने और इसकी सूचना सभी एयरपोर्ट पर देने का आदेश दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...