अपने दमदार अभिनय से लगभग चार दशक तक बौलीवुड में अपना एकाधिकार जमाए रखने वाली और महिला सुपरस्टार से सम्मानित श्रीदेवी का 54 वर्ष की उम्र में दुबई में हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया. श्रीदेवी अपने पारिवारिक सदस्य मोहित मारवाह की शादी के समारोह में शामिल होने के लिए अपने पति बोनी कपूर व बेटी खुशी के साथ दुबई गई थीं और आज ही वापस लौटने वाली थीं. लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब हुई और अस्पताल ले जाने पर पता चला कि हृदय गति रूक जाने से उनका निधन हो गया. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही संपन्न होगा.

13 साल की उम्र में तमिल फिल्म में वयस्क किरदार निभाने के बाद श्रीदेवी ने हिंदी, तमिल, तेलगू की 300 फिल्में की. उनकी करियर की 300 वीं फिल्म 7 जुलाई 2017 को प्रदर्शित हुई थी. ‘‘सोलहवां सावन’’, ‘हिम्मतवाला’’, ‘‘सदमा’’, ‘‘तोहफा’’, ‘ ‘नगीना’’, ‘‘चालबाज’’, ‘‘लम्हे’’, ‘खुदा गवाह’ उनकी कुछ अति चर्चित फिल्में रही हैं. श्रीदेवी एकमात्र ऐसी अदाकारा रही हैं, जिन्हें बौलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा मिला था. श्रीदेवी से पहले और श्रीदेवी के बाद आई किसी भी अभिनेत्री को यह तमगा नसीब नहीं हुआ. इतना ही नही यह उनके दमदार अभिनय का ही कमाल था कि उन्हे 2013 में “पद्मश्री’’ से नवाजा गया था.

सिवाकाशी, तमिलनाड़ु में 13 अगस्त 1963 में जन्मी श्रीदेवी के अभिनय से जुड़ने की बड़ी अजीबोगरीब कहानी रही. उन्होंने सबसे पहले चार साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी, पर तब उन्हें अहसास नहीं था कि वह अभिनय को करियर बनाएंगी. लेकिन जब वह तेरह साल की उम्र में मदुराई से चेन्नई आईं, तो उनकी किस्मत बदल गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...