हॉलीवुड के बाद अब धीरे धीरे बॉलीवुड में भी ब्रा लैस ड्रेसेज का फैशन परवान चढ़ता जा रहा हैं. इंटरनेशनल आइकन प्रियंका चोपड़ा हो या छोटे पर्दे की निया शर्मा, इंडियन ब्यूटिज कई इवेंट पर ब्रा लैस स्पॉट हो चुकी है. अब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी ब्रा लैस ड्रेस ट्रेंड बनता जा रहा है.
कई मौकों पर बेहद रिवीलिंग ड्रेस में पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कई बार बिना ब्रा के स्पॉट किया गया है. जिसके चलते ये एक्ट्रेसेस ऊप्स मूमेंट और निगेटिव कमेंट्स का शिकार भी हुई हैं. वहीं हाल ही में आईफा में भी नरगिस फखरी समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को ऐसी ही ड्रेस पहने देखा गया है.
आइए देखते है कि आखिर किन किन एक्ट्रेस को ब्रा लैस लुक भा रहा हैं.
नरगिस फाखरी
हाल ही में आईफा अवॉर्ड में शिरकत करने आई बेहद सेक्सी अभिनेत्री को ब्रा लेस ड्रेस में हॉट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था.
दीपिका पादुकोण
कुछ समय पहले अपने हॉलीवुड मूवी के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ब्रा लैस ड्रेस में प्रमोशनल इवेंट पर पहुंची थी.
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला भी कई बार एक्सपोजिव ड्रेस में क्लीवेज दिखाते हुए नजर आ चुकी है.
प्रियंका चोपड़ा
इंटरनेशनल आइकन अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कई बार ब्रा लैस अवतार में नजर आ चुकी हैं.
निया शर्मा
एशिया की सेक्सी वुमन की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाली छोटे पर्दे की अभिनेत्री निया शर्मा भी एक अवार्ड फंक्शन के दौरान ब्रा लेस ड्रेस में कुछ इस अंदाज में दिखाई दी थीं.
दिशा पटानी
यंग जनरेशन में पॉपुलर दिशा पटानी भी ब्रा लेस फैशन को खूब फॉलो कर रही हैं. एक इवेंट में ब्रा लैस पहुंचने पर इनकी फोटो खूब सोशल मीडिया में वायरल हुई थी.