पिछले साल यानी साल 2017 में ऐश्वर्या राय बच्चन की कोई भी फिल्म नहीं आ सकी थी, लेकिन 2018 के शुरूआत में ही उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के औफर आने शुरू हो गए हैं. उनकी अगली आने वाली फिल्म 'जैस्मीन' का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है. जिसकी वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन एकबार फिर से सुर्खियों में हैं.
'जैस्मीन' में ऐश्वर्या सेरोगेट मां का किरदार निभाती नजर आएंगी. 'जैस्मीन' को श्रीनारायण सिंह और प्रेरणा राव अरोड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. क्रिअर्ज इंटरटेनमेंट के ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म के पोस्टर को जारी किया गया है.
Expect the unexpected. Here’s the poster of #Jasmine - story of a leased womb. Delivering soon! #2018 @ShreeNSingh @jackkybhagnani @vashubhagnani @KuttiKalam @NChandrachud pic.twitter.com/YilSPKuXs5
— KriArj Entertainment (@kriarj) January 8, 2018
पोस्टर में प्रेगनेंट लेडी के हाथ से हार्ट बना हुआ दिखाई दे रहा है. फिल्म की कहानी एक सच्चे किरदार से प्रेरित बताई जा रही है.
बहरहाल सेरोगेसी एक ऐसा विषय है जिसे बड़े पर्दे पर ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया है. कुछ चंद फिल्में इस विषय पर बनी है. हिंदी सिनेमा के पर्दे पर सेरोगेसी लाने का श्रेय निर्देशन लेख टंडन को जाता है., जिन्होंने साल 1983 में 'दुल्हन' नामक एक फिल्म बनाई थी. यह फिल्म साल 1970 में आयी अमेरिकन फिल्म 'द बेबी मेकर' से प्रेरित थी, जिसमें एक हिप्पी लड़की नि:संतान दंपत्तियों के लिए किराए की कोख देने का साधन बन जाती है.
प्रीति जिंटा ने साल 2001 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में सेरोगेट मदर की भूमिका निभाई थी. फिल्मों में सेरोगेट मदर की भूमिका निभाने वाली लिस्ट में सुष्मिता सेन भी शामिल हैं. उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म 'फिलहाल' में सेरोगेट मदर का किरदार निभाया था.