इन दिनों भोजपुरी सिनें प्रेमियों के लिए लगातार खुशखबरी आ रही है. क्यों की भोजपुरी में प्रदर्शन के लिए तैयार फिल्मों के फर्स्ट लुक और ट्रेलर धड़ाधड लौंच किये जा रहें हैं. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिनेमाघरों के खुलने की छूट मिलते ही भोजपुरी सिनें प्रेमियों को अपने पसंदीदा एक्टर्स की फिल्में देखनें को मिलेंगी.
View this post on Instagram
*वचन* Trailer releasing tomorrow at 10am only on @enterr10musicbhojpuri youtube channel💕
अब भोजपुरी फिल्मों के ट्रेलर लौन्चिंग की कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है. इस फिल्म का नाम है “वचन” (Vachan) जिसमें भोजपुरी के सुपरस्टार यश कुमार के साथ ही भोजपुरी बेल्ट में करोड़ों दिलो पर राज करने वाली निधि झा युट्यूब गर्ल चांदनी सिंह की जोड़ी धमाल मचाती नजर आ रही है.
इस फिल्म का हाल ही में फर्स्ट लुक भी लौंच किया गया था जिसमें पोस्टर में यश कुमार (Yash Kumar) दूल्हे के किरदार में नजर आ रहें हैं और उनके दाएं तरफ दुल्हन कि भूमिका निधि झा (Nidhi Jha) और बायें तरफ चांदनी सिंह (Chandni Singh) दुल्हन के किरदार में नजर आ रही है. वही पोस्टर के नीचे यश कुमार ऐक्ट्रेस चांदनी सिंह के मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे है.
https://www.youtube.com/watch?v=9K8T3MvWCwg
फर्स्ट लुक के हिसाब से ही इस फिल्म के ट्रेलर में प्रेम त्रिकोण की जबरदस्त कहानी देखने मिल रही है. इस फिल्म का ट्रेलर बहुत लाजवाब लग रहा है जो पारिवारिक फील दे रहा है. साथ ही ट्रेलर में परिवारिक ड्रामा इमोशन का भरपूर तड़का दिखाया गया है. ट्रेलर को देख कर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की यह फिल्म प्यार और समर्पण पर आधारित है.