भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर आए दिन नई नई प्रतिभाएं आती रहती हैं. अब बतौर खलनायक अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद के मूल निवासी नवोदित अभिनेता खलनायक माधव राय. माधव राय को बचपन से फिल्मो में अभिनय करने का भूत सवार रहा है, मगर उनके माता पिता की शर्त थी कि, पहले अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने आप को स्थापित करो, फिर फिल्म में काम करो.
माधव राय ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और अपनी पढ़ाई पूरी कर घर परिवार को सेटल कर और अपनी सारी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए अब बतौर खलनायक भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हो गए हैं. अहम बात यह है कि बतौर खलनायक माधव राय ने सिर्फ एक नहीं बल्कि चार भोजपुरी भाषा की फिल्में अनुबंधित की हैं, जिनमें से दो की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
कोरोना काल के अनलॉक की प्रक्रिया में जहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है, वहीं माधव राय भी खलनायक के रूप में शूटिंग करते नजर आने लगे हैं. इन दिनों वह रेड आई मूवी क्रिएशन बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘रूप मेरे प्यार’’ की शूटिंग गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं. फिल्म निर्देशक दिलीप जान के निर्देशन में बन रही स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें.