बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन में पहुंची एक बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट किया था.
दरअसल किसानों के इस प्रोटेस्ट को लेकर कंगना रनौत ने एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर ट्विट कर शाहीन बाग वाली दादी बिलकिस बानो बता दिया. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेक रहा है.
ये भी पढ़ें- स्लिम फिट रहने के लिए करती हूं मेहनत : रूपा सिंह
कंगना रनौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. यूजर्स कंगना रनौत के विरोध में उतर आए हैं. तो वहीं आम जनता के साथ कई बौलीवुड सितारें भी कंगना को ट्रोल करने लगे. इस ट्वीट को देखकर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की जमकर लताड़ लगाई थी. और सितारों भी एक्ट्रेस की इस ट्विट पर नाराजगी जाहिर की थी.
ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई!
न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...
अ खाली हर बात पे जुबान खूली...किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान!
बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!🙏 pic.twitter.com/EdBG32iw7I
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) December 5, 2020
तो इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी कंगना रनौत पर तंज कसा है. उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में कंगना रनौत को लेकर सोशल मीडिया पर ट्विट किया. खेसारी लाल यादव ने लिखा, 'ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई। ना समझ आवे आम, न बुझाये मूली... अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा.'