'जे पी स्टार पिक्चर्स’ के बैनर तले बन रही निर्माता उमाशंकर प्रसाद और निर्देशक प्रेमांशु सिंह द्वारा निर्देशित खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा की भोजपुरी फिल्म  'भाग खेसारी भाग’ का फर्स्ट लुक बाजार में आते ही चर्चा का केंद्र बन गया है. जबकि फिल्म के पोस्टर खेसारी लाल यादव का चेहरा नहीं दिखाया गया है, बल्कि वह भागते हुए नजर आ रहे हैं. यह फर्स्ट  लुक ‘‘याशी फिल्म्स म्यूजिक’’ कंपनी द्वारा लौंच किया गया है.

उमाशंकर प्रसाद कर रहे हैं बदलाव की कोशिश...

बहुत पुरानी कहावत है कि बदलाव कोई नया आदमी ही करता है. तो अब अपनी पहली फिल्म ‘‘भाग खेसारी भाग’’ के साथ ही निर्माता उमाशंकर प्रसाद भोजपुरी सिनेमा में बहुत बड़ा बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं. यह बात फिल्म के पहले पोस्टर से ही नजर आ रही है. इस फिल्म में एक साथ खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा और निर्देशक प्रेमांशु सिंह की सुपरहिट रही तिकड़ी एक बार फिर इतिहास रचने वाली है.

ये भी पढ़ें- रानू मंडल को क्यों दिया मौका, हिमेश रेशमिया ने किया ये खुलासा

खेसारी लाल के साथ स्मृति सिन्हा भी आएंगी नजर...

खेसारी लाल और स्मृति की सुपर हिट जोड़ी फिर से बहुत दिनों बाद इस फिल्म से रिपीट हो रही है. फिल्म ‘‘भाग खेसारी भाग’’ के एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुश राज गुप्ता, लेखक मनोज कुशवाहा, संगीतकार ओम झा, कैमरामैन सरफराज खान, नृत्य निर्देषक राम देवन, रिक्की गुप्ता, मारधाड़ हीरालाल यादव, कला शेरा का है.

मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, स्मृति सिन्हा, अमित शुक्ला, अयाज खान, संजय वर्मा,अर्जुन यादव, राहुल शाहू, प्रीतम कुमार, अविनाश मधुकर, अमित सिंह, सत्य प्रकाश सिंह आदि हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...