भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह तथा अभिनेत्री व संगीत जगत की सनसनी चांदनी सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में काफी मशहूर है. जिसके चलते इस जोड़ी की फिल्मों से लेकर संगीत एल्बम तक सुपरहिट साबित होते हैं. इन दिनों पवन सिंह और चांदनी सिंह का एक होली पर आधारित भोजपुरी गाना 'होली में देवरओ संग ' इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है. यूं तो यह गाना यह यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म "घातक "का है , जो कि बहुत जल्द प्रदर्शित होने वाली है.
टीनू वर्मा निर्देशित फिल्म "घातक" इस गीत को ' इंटरटेन रंगीला' नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. आलम यह है कि इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. इस रोमांटिक और छेड़छाड़ वाले गाने में पवन सिंह और चांदनी सिंह की केमिस्ट्री लोगो को खूब भा रही हैं. दोनों ने इस गाने में जमकर ठुमके लगाए है. इस गाने को पवन सिंह ने ही अपनी आवाज में गाया है.
ये भी पढ़ें- ‘बाजी’ से भोजपुरी सिनेमा में वापसी करेंगे मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह
इस वीडियो क्लिप में पवन सिंह और चांदनी के साथ दूसरे लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जो उनके साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में जहां चांदनी सिंह ग्लिटरी लंहगा में दिखाई दे रही हैं , वहीं पवन सिंह व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के शुरूआत में पवन सिंह और चांदनी सिंह अपने-अपने पार्टनर के साथ डांस करते नजर आते है और जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, गाने के सिग्नेचर स्टेप्स करने लगते हैं.