भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों आइटम डांसर के रूप में जो नाम सब से मशहूर है, वह है संजना सिल्क. भोजपुरी फिल्मों में आइटम सौंग में उन का लुक देख कर हर कोई उन की खूबसूरती और हौटनैस का कायल हो जाता है. फिल्मों में उन की मौजूदगी लोगों का पारा बढ़ाने वाली होती है.

संजना सिल्क से उन के फिल्म कैरियर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं उसी के खास अंश :

 इन दिनों भोजपुरी फिल्मों में आइटम सौंग का चलन जोरों पर है. इस की वजह क्या है?

इन दिनों सभी भाषाओं की फिल्मों में आइटम डांस अपनी खास अहमियत रखते हैं. इन के बिना फिल्में अधूरी लगती हैं या यह भी कह सकते हैं कि कई बार आइटम डांस की बदौलत फिल्में अच्छी कमाई करती हैं, इसलिए भोजपुरी फिल्मों में भी आइटम डांस का बोलबाला है.

आप ने यहां तक का सफर कैसे तय किया?

आइटम डांसर को आज भी समाज में अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता है. मैं ने शुरुआत में जब आइटम डांस करना शुरू किया था, तो मु झे खूब ताने सुनने को मिलते थे, लेकिन बाद में लोग मेरे दीवाने होते गए और मेरी कामयाबी ने लोगों की जबान पर ताला लगा दिया.

आज हर छोटाबड़ा सिंगर भोजपुरी के आइटम गानों के वीडियो अलबम में आप को देखना चाहता है. आखिर क्या खूबी है आप में, जिस ने सब को दीवाना बना दिया है?

फिल्मों में आइटम नंबर पर किए गए लटके झटके मेरे दर्शकों और चाहने वालों को काफी पसंद आते हैं. ऐसे में हर दर्शक चाहता है कि आइटम नंबर में वह मु झे ही देखे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...