भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ 30 नवंबर को रिलीज हुई. आपको बता दें, भोजपुरी इंडस्‍ट्री के दूसरे स्‍टार भी दर्शकों से इस फिल्‍म को देखने की अपील कर रहे हैं. इनमें एक नाम भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह का भी शामिल हो गया है.

अक्षरा ने  खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की सफलता की कामना की है और कहा कि मुझे समय मिला तो उनकी फिल्‍म जरूर देखने जाउंगी. इस फिल्‍म के साथ मेरी बेस्‍ट विशेज हैं. अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. रिपोर्टस के अनुसार अक्षरा ने कहा कि हर किसी की फिल्‍में चलने चाहिए, चाहे वो नए कलाकारा हों या सुपरस्‍टार. इससे हमारी इंडस्‍ट्री ग्रो करेगी, जो सबों के लिए अच्‍छा है.

बता दें कि ‘दबंग सरकार’ को भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्‍म बताई जा रही है. ‘दबंग सरकार’ के निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा हैं और निर्देशक योगेश राज मिश्रा हैं. फिल्‍म में भोजपुरी के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव पुलिस औफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...