यश & राज इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही एन आर घिमरे की भोजपुरी फिल्‍म ‘आंख मिचौली’ की शूटिंग कंप्‍लीट हो चुकी है. इस फिल्‍म की शूटिंग लखनऊ और नेपाल की खूबसूरत वादियों में की गई है. फिल्‍म को लेकर फिल्‍म की पूरी कास्‍ट उत्‍साहित है, लेकिन ‘आंख मिचौली’ में एक अहम किरदार में नजर आने वाली खूबसूरत अभिनेत्री त्रिशा खान कुछ ज्‍यादा ही एक्‍साइटेड हैं. त्रिशा खान फिल्‍म के पैक अप के बाद से ही इसकी चर्चा करते अक्‍सर नजर आ जाती हैं.

शूटिंग के दौरान की खूब मस्‍ती...

त्रिशा खान ने फिल्‍म की शूटिंग कंप्‍लीट करने के बाद कहा कि हमने एक बेहतरीन कहानी वाली फिल्‍म का यादगार शूट कंप्‍लीट कर लिया. इस दौरान हमने खूब मस्‍ती भी की. इस फिल्‍म में मेरा किरदार बेहद स्‍ट्रांग है. इसलिए मुझे पूरा यकीन है दर्शाकों को मेरा किरदार पसंद आयेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर कौन 5 सदस्य हुए घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड, पढ़ें खबर

मजेदार होने वाली है ‘आंख मिचौली’...

फिल्‍म की कहानी को अभी रिवील करना उचित नहीं है, लेकिन फिल्‍म के टायटल से कुछ तो लोग अंदाजा लगा ही सकते हैं कि फिल्‍म कितनी मजेदार होने वाली है. इस फिल्‍म में मेरे साथ सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है. मैं निर्देशक एन आर घिमीरे की भी शुक्रगुजार हूं, जिनके साथ एक शानदार कंसेप्‍ट पर काम करने का मौका मिला.

लुक, टीजर और ट्रेलर भी करेंगे जल्द ही जारी...

वहीं, ‘आंख मिचौली’ को लेकर एन आर घिमरे ने कहा कि यह काफी हेल्‍दी मनोरंजन वाली फिल्‍म है. दर्शकों को यह खुद से कनेक्‍ट करने में कामयाब होगी. हमने फिल्‍म पर खूब मेहनत की है. अब शूटिंग के बाद हम फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन फेज के लिए भी तैयार हैं. जल्‍द ही हम फिल्‍म का लुक, टीजर और ट्रेलर भी जारी करेंगे. उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘आंख मिचौली’ की कहानी सूरज और एन आर ने लिखी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...