भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा अक्षरा सिंह अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं, वह अपने म्यूजिक वीडियो के लिए चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह का नया गाना झूलनियां लॉच हुआ है, जिसमें अक्षरा सिंह का नया अंदाज देखने को मिल रहा है.
इस गाने में अक्षरा सिंह बहुत ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं, इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ करण खन्ना हैं, जिनके साथ इनकी क्यूट कैमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. बता दे कि इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने खुद गाया है.
म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है, जबकी इसके बोल विजय चौहान ने लिखे हैं, 22 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने के व्यूज अभी तक यूट्यूब पर 473, 718 हो चुके हैं, इससे पहले भी अक्षरा सिंह अपने कई सारे गाने को लेकर काफी ज्यादा पसंद की गई हैं, अक्षरा सिंह का ये गाना एकबार फिर से लोगों के दिलों में जगह बना लिया है. फैंस अक्षरा सिंह को खूब प्यार करते हैं.
अक्षरा सिंह अपने फैंस के बीच में अपने नए लुक और अंदाज को लेकर मशहूर हैं, बता दें कि अक्षरा सिंह का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता पवन सिंह के साथ भी जुड़ चुका है, अक्षरा और पवन कई सालों तक रिलेशन में थें, लेकिन अपने निजी कारणों की वजह से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था.
बता दें कि अक्षरा और पवन सिंह का ब्रेकअप काफी ज्यादा चर्चा में भी रहा था, अक्षरा सिंह अपने ब्रेकअप के बाद से पवन सिंह पर इल्जाम भी लगाई थीं, जो काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना था.