बौलीवुड और हौलीवुड के अलावा इन दिनों रीजनल सिनेमा की काफी धूम है. जिसमें भोजपुरी सिनेमा की फैन फौलोईंग काफी ज्यादा है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की आगामी फिल्म 'मां तुझे सलाम' के हाल में रिलीज हुए नए गाने ने हमेशा की तरह एक बार फिर धूम मचा दी है. यह गाना सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रहा है.
दरअसल पवन सिंह की फिल्म 'मां तुझे सलाम' का औडियो-विजुअल गाना 'समुन्दर सोके' हाल ही में रिलीज किया गया है और पवन सिंह के बाकी गानों की तरह ही ये गाना भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मनोज मतलबी का लिखा गया ये गाना इंदु सोनाली ने गाया है.
यहां देखें फिल्म 'मां तुझे सलाम' का ये नया गाना...
वहीं अगर बात करें पवन सिंह और अक्षरा सिंह की तो इन दोनों स्टार्स की फैन फॉलोईंग इतनी तादाद में है कि इनका कोई भी गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुए नहीं बचता. इस्ससे पहले इसी फिल्म का गाना 'लॉकर में जवानी' सोशल मीडिया पर छाया रहा था.
फिल्म 'मां तुझे सलाम' में पवन सिंह के साथ साथ मधु शर्मा, अक्षरा सिंह और सुरेन्द्र पाल सिंह जैसे सुपरस्टार मौजूद हैं.