एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) एसे कैरेक्टर रहे है जो फिल्मों में कभी हिरों को रोल करते दिखे है तो कभी विलैन का. दोनों ही कैरेक्टर में एक्टर ने एक्टिंग की है जिसको लेकर आज उन्हे सब जानते है और वह काफी मशहूर भी है. लेकिन इन दिनों आशीष विद्यार्थी अपनी एक्टिंग या कैरीयर को लेकर सुर्खियों में नहीं है बल्कि अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है बुढापे में शादी तो कर ली, लेकिन ट्रोलर्स का सामना अब करना पड़ रहा है, उसी पर आशीष ने अब चुप्पी तोड़ी है. जिसे लेकर वो मीडिया की लाइमलाइट में आ गए है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हे जमकर ट्रोल किया है जिसपर जवाब देना तो बनता है ऐसे में आशीष का जवाब था कि या यूही मर जाएं. उनका कहना था कि लोगों ने उन्हे बुड्ढा, खूसट तक कहा है. जिसपर उन्होने कहा कि "मैंने बुड्ढा, खूसट जैसे कई अभद्र शब्द पढ़े. लेकिन इन सबमें सबसे मजेदार पता है क्या है कि ये कमेंट हमारे जैसे लोगों के बीच से ही आए हैं. जो भी लोग ये सब कह रहे हैं, उन्हें बता दूं कि वो अपने से बड़े पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं. ऐसा करके हम अपने आपको ही डर में धकेल रहे हैं, क्योंकि एक न एक दिन हम बूढ़े जरूर होंगे.
View this post on Instagram
आशीष विद्यार्थी यहीं नहीं रुके. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "हम अपने आपसे कह रहे हैं, 'अरे सुनो, ये चीज मत करो क्योंकि तुम बूढ़े हो गए हो.' तो इसका मतलब ये है कि हम ऐसे ही उदास होकर मर जाएं. अगर कोई आगे बढ़ना चाहता है तो क्यों नहीं?" आशीष विद्यार्थी ने मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रोल्स को आड़े हाथों लेने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, "इनमें से कोई भी मेरी देखभाल के लिए नहीं आने वाला है. हर किसी को अपने लिए कुछ करने का अधिकार है, क्योंकि अंत में इंसान को उसकी खुशी ही चुननी चाहिए."