अंकिता लोखंडे इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है. इसमें अंकिता ने ‘झलकारीबाई’ का किरदार निभाया है. एक्ट्रेस कंगना रनौत, लक्ष्मीबाई की भूमिका में हैं. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. एक इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि वो भविष्य में किस एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

जब अंकिता से पूछा गया कि वो किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी, उन्होंने कहा, “मेरे लिए कंटेंट ही हीरो है और किसी के भी अपोजिट काम करने के लिए तैयार हूं. लेकिन मैं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में जरूर काम करना चाहूंगी. उन्हें सिनेमा की बहुत अच्छी जानकारी है, बहुत सेंस है. एक बार मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान के साथ अपोजिट काम करना चाहती हूं.”

अंकिता ने ये भी कहा कि मैंने मेरी लाइफ के 6 साल टीवी के लिए दिए हैं. लोग मुझे अंकिता से पवित्र रिश्ता की अर्चना के रूप में ज्यादा जानते हैं. मैं टीवी में भी आगे काम करती रहूंगी. टीवी के लिए काम करना बंद नहीं करूंगी.”

पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों अंकिता बिजनेसमैन विकी जैन के साथ रिलेशलनशिप में हैं. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो रिलेशनशिप में हैं. लेकिन अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...