फिल्म ‘‘बाजार’’ में रिजवान अहमद का किरदार निभा रहे अभिनेता रोहन मेहरा का भी बौलीवुड से बहुत पुराना संबंध रहा है. उनके पिता विनोद मेहरा बौलीवुड के मशहूर कलाकार थे. विनोद मेहरा ने रेखा व अमिताभ बच्चन के साथ भी फिल्में की थी. लेकिन विनोद मेहरा के अचानक इंतकाल के बाद रोहन मेहरा अपनी मां के साथ केन्या चले गए थे. अब वे बौलीवुड में अभिनेता के तौर पर सक्रिय हैं. रोहन मेहरा का मानना है कि उनके पिता अभिनय के महारथी थे.

हमारी एक्सक्लूसिव बातचीत में  मेहरा ने कहा- मेरे पिता विनोद मेहरा ने फिल्म ‘दो फूल’ में कौमेडी की थी. इस फिल्म में उनकी कमाल की कौमेडी थी. इसके अलावा हृषिकेष मुखर्जी द्वारा निर्देषित फिल्म ‘‘बेमिसाल’’ में भी उन्होने अद्भुत अभिनय किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का सर्वाधिक अंडर रेटेड परफार्मेंस है. पर लोगों ने कभी इस फिल्म को लेकर बात नहीं की. इसके अलावा फिल्म ‘‘अनुरोध’’ में भी मुझे अपने पिता का किरदार बहुत पसंद आया. इसका विषय भी कमाल का था. इनकी ‘घर’ भी अच्छी फिल्म थी.

हमने उनसे सवाल किया कि वे अपने पिता की किस फिल्म का करना चाहेंगे? इस पर मेहरा का जवाब था- सच कहूं तो मेरी इच्छा है कि उनकी किसी भी फिल्म का रीमेक न हो. मूल फिल्में क्लासिक हैं. रीमेक में मामला गड़बड़ हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...